सांसद ने प्रदान किये आवासों का स्वामित्व दस्तावेज़ (घरौनी प्रमाण पत्र)

निष्पक्ष प्रतिदिन/ बीकेटी, लखनऊ

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत देश के सभी ग्रामों में भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामवासियों को उनके आवासों का स्वामित्व दस्तावेज़ (घरौनी प्रमाण पत्र) प्रदान किये जा रहे हैं। बता दें कि पूर्व भाजपा विधायक प्रत्याशी बीकेटी संजय सिंह ने बताया कि प्रधानमन्त्री स्वामित्व योजना के तहत मोहनलालगंज लोकसभा सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर द्वारा बख़्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामवासियों जिनको ‘प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना’ के अन्तर्गत घरौनी प्रमाण पत्र मिलने में किसी भी प्रकार की कठिनाई के समस्या के निराकरण के लिए केन्द्रीय राज्य मंत्री द्वारा ‘घरौनी जन चौपाल का आयोजन 10 दिसम्बर स्थान – बड़ी बाजार, बख़्शी का तालाब में किया जा रहा है। कहा कि इस ‘घरौनी जन चौपाल’ में कौशल किशोर के साथ उपनिलाधिकारी बी.के.टी, उपजिलाधिकारी सदर सहित राजस्व विभाग व चकबंदी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित होंगे। इस मौके पर बीकेटी पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन अरूण कुमार सिंह गप्पू, सांसद प्रतिनिधि जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी ,मीडिया प्रभारी विवेक सिंह, सदाशिव मिश्रा, संजय सिंह,मान सिंह अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button