बदायूं, मीरा चौकी स्थित बजरंग नगर में आज शीतला माता, मां कामाख्या मंदिर पर माता का हवन पूजन एवं कन्या पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. भक्तों ने मां के जयकारे लगाकर वातावरण भक्ति मय कर दिया. भक्तों ने माता का प्रसाद पाया.
हवन पूजन पंडित धनीराम शर्मा ने कराया. यजमान प्रभाकर सैनी, प्रतिभा सैनी, पिंटू सैनी, लाला सैनी रहे.
हवन पूजन के बाद कन्या पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया.
मंदिर के सेवादार प्रभाकर सैनी ने बताया, बदायूं का पहला कामाख्या मंदिर है. माता शीतला एवं कामाख्या मंदिर की मूर्तियां लगभग 800 वर्ष पुरानी हैं. इस मंदिर में श्री राम दरबार, शिव परिवार की मूर्तियां स्थापित है. जो अति प्राचीन हैं. इस मंदिर का जीर्णोद्धार कर 22 जनवरी 2024 को मूर्तियों को पुनः प्राण प्रतिष्ठित किया गया.इस अवसर पर दिवाकर, नीलू, कृष्णा, देव, तान्या सैनी एवं मोहल्ले के भक्त लोग शामिल रहे.