धूमधाम से निकली मां कात्यायनी की शोभायात्राऊंट, घोड़ा, पालकी, रथ पर सवार हो निकली झांकियां

महोली(सीतापुर)| चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है मां के भजनों पर झूमते और आस्था में डूबे श्रद्धालुओं को सैलाब जब सड़कों से गुजरा तो हर कोई भक्तिभाव से झूमने लगा। मां कात्यायनी मंदिर से पूजन के पश्चात निकली भव्य व दिव्य शोभा यात्रा बाबा बैजनाथ धाम, राधा कृष्ण मंदिर, टेकेश्वर मंदिर, देवी माता मंदिर, हनुमान मंदिर, मां संकटा देवी मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर व शनिदेव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में मूर्तियों का माला से स्पर्श कराकर पंचांग पूजन पं रंगनाथ पांडेय ने कराया। इन मंदिरों से होते हुए शोभा यात्रा वापस मां कात्यायनी मंदिर पर पहुंची। इस दौरान आठ घोड़ियां, ऊंट, रथ, पालकी, बैलगाड़ी पर सुंदर झांकियां शोभा यात्रा में चार चांद लगा रही थीं। महिलाएं व पुरुष माता के भजनों पर जमकर थिरके। शोभा यात्रा का दीक्षित टोला समेत कई जगह पर स्वागत भी किया गया। इस दौरान विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान बसंत लाल त्रिवेदी, मनोज मिश्र,पीयूष मिश्र, मनोज त्रिवेदी, सिंटू मिश्र, नन्हा दीक्षित, केशव शुक्ला,अमृतांश यादव, अनुराग बाजपेयी, कमलेश आर्य समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

मंदिर में स्थापित हुई मूर्तियां
पूजन के पश्चात महालक्ष्मी, महासरस्वती, महाकाली, गणेशजी, भैरव बाबा, नरमदेश्वर महादेव, शिव पंचायतन की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना की गई। इस दौरान महाभोग अर्पण, विशेष बलि अर्पण किया गया। पंच शिखर मंदिर के ऊपरी भाग पर सप्तधातुओं सहित स्थापित किए गए, तत्पश्चात सभी देवी, देवताओं के हवन, पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण व दक्षिणा के बाद पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन हो गया।

Related Articles

Back to top button