सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen हुआ लॉन्च…

नई दिल्ली। क्वालकम सेमिकंडक्टर कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए स्नैपड्रैगन समिट में दो बड़े एलान किए हैं।
कंपनी ने अपने सबसे पावरफुल फ्लैगशिप मोबाइल चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 को पेश किया है। इसी के साथ कंपनी ने पीसी सीपीयू Snapdragon X Elite को भी पेश किया है।

Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के फीचर्स
नए चिपसेट को क्वालकम ने तेज सीपीयू परफोर्मेंस, बेहतर ग्राफिक्स परफोर्मेंस और एआई- खूबियों के साथ पेश किया है। क्वालकम का नया मोबाइल चिपसेट बेहतर कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ लाया गया है। कंपनी का कहना है कि लेटेस्ट फ्लैगशिप चिट के साथ ऑन-डिवाइस सिक्योरिटी को भी बेहतर बनाया गया है।

Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट बेहतर एआई फीचर्स के साथ लाया गया है। चिपसेट में हाइ-परफोर्मेंस एआई के साथ प्रीमियम लेवल परफोर्मेंस मिलेगी।

चिपसेट के साथ यूजर को एआई जनरेटिव एआई के साथ यूनिक कंटेंट जनरेट करने में मदद मिल सकेगी।
Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट 64GB कैपेसिटी के साथ लाया गया है।
Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट एडवांस ऑडियो फीचर्स के साथ तैयार किया गया है।
चिपसेट 8K @ 30 Hz तक- 1080 @ 240 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ लाया गया है।
क्वालकम का नया चिपसेट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

क्वालकम नया पीसी सीपीयू Snapdragon X Elite

पीसी सीपीयू Snapdragon X Elite एपल के एम सीरीज चिपसेट राइवल के रूप में खास माना जा रहा है। दरअसल, कंपनी ने बीते साल समिट में Oryon CPU को पेश किया था। इस सीपीयू को पीसी के लिए बेस्ट कंप्यूटिंग परफोर्मेंस के लिए पेश किया गया था। इस साल कंपनी ने नया कंप्यूटर प्रोसेसर पेश कर दिया।

नए कंप्यूटिंग प्रोसेसर को लेकर कंपनी का दावा है कि ऑन-डिवाइस एआई के साथ आता है।
यह प्रोसेसर पीसी के लिए सबसे बेहतर प्रोसेसर के रूप में कई दिनों की बैटरी लाइफ के साथ लाया गया है।
कंपनी का कहना है कि इस प्रोसेसर को इंटेलिजेंट टास्क के लिए डिजाइन किया गया है।
इस प्रोसेसर के साथ यूजर पावरफुल प्रोडक्टिविटी पा सकेंगे।
यूजर को क्रिएटिविटी और एंटरटेनमेंट के लिए एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा।

Related Articles

Back to top button