वन माफियाओं के हौसले बुलंद, क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म
बाराबंकी। टिकैतनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम हसौर के प्राथमिक विद्यालय में छुट्टी का फायदा उठाकर विद्यालय परिवसर में लगे हरे भरे पेड़ पर अज्ञात चोर आरा चलाकर अपने वाहनों पर लादकर लेकर चले गये। सूचना पर पहुंचे प्रधानाचार्य ने मौके की फोटों खींचकर थाने पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है किन्तु अभी तक थाने द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय हसौर के प्रधानाचार्य वहाज अहमद खान ने थाना टिकैतनगर में शिकायती प्रार्थना देते हुए की विद्यालय के बाउण्ड्री वाल से सटा हुआ एक यूकेलिप्टिस का पेड़ था दिनांक 24 फरवरी 2024 एवं 25 फरवरी 2024 को विद्यालय में अवकाश था, दिनांक 26 फरवरी 2024 को विद्यालय आने पर पता चला कि कुछ अज्ञात लोग पेड़ को उठा ले गये। वहीं प्रधानाचार्य ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है।
वहीं टिकैतनगर क्षेत्र में चोरों व वनमाफियाओं तथा खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह लगातार धरती माता का सीना चीरकर पर्यावरण को हानि पहुंचा रहे हैं लेकिन जिम्मेदार सब कुछ जानकर भी अनजान बने हुए हैं। अब देखना यह है क्या पुलिस दिन दहाड़े हुए इस वारदात पर कोई कार्यवाही करती है या मामला ठण्डे बस्ते में चला जायेगा यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।
इस सम्बंध में जब थानाध्यक्ष टिकैतनगर के जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच करके अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।