इस मिशन के अंतर्गत छात्राओं को मेडिकल फील्ड में कॅरिअर बनाने की दी गई सलाह, यहाँ जाने क्यों…

जालौन। मिशन निरामया के अंतर्गत कॉलेज ऑफ नर्सिंग राजकीय मेडिकल कॉलेज की टीम ने एक बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं की कॅरिअर काउंसलिंग की। उन्हें इंटरमीडिएट के बाद मेडिकल क्षेत्र में कॅरिअर बनाने की सलाह दी गई।

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके मौर्या ने बताया कि अस्पतालों में पर्याप्त नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती और प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए मिशन निरामया शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत छात्रों को इंटरमीडिएट के बाद नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कोर्स के बारे में जानकारी दी जाती है। ताकि वह इस क्षेत्र में कॅरिअर बना सकें।

नर्सिंग प्रिंसिपल डॉ. रीना कुमारी ने बताया कि पैरामेडिकल स्टाफ डॉक्टर और मेडिकल टीम के साथ मिलकर काम करता है। डॉक्टर के साथ मिलकर उनकी क्रिटिकल केयर में मदद करना पैरामेडिकल स्टाफ का काम होता है। पैरामेडिकल कोर्स करने की अवधि आपके सिलेबस पर निर्भर करती है।

पैरामेडिकल में जीएनएम, एएनएम, डायलिसिस टेक्नीशियन, एक्सरे, टेक्नीशियन सहित अन्य कोर्स पूरा करने के बाद नियुक्ति की संभावना बढ़ जाती है। नर्सिंग ट्यूटर केपल बाला ने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के महत्व का समझाया और स्वच्छता न अपनाने से होने वाले रोगों की जानकारी दी। इस दौरान ओमप्रकाश शर्मा, प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button