शनिवार को एक मां का नाबालिक बेटा गुम हो गया था काफी खोजबीन के बाद जब बेटा नहीं मिला तो रोती बिलखती मां पुलिस के पास पहुंच गई। पुलिस ने मां की आंखों में आंसू देख तत्काल ही नाबालिक किशोर की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने चंद घंटे में ही मां से बिछड़े बेटे को उससे मिला दिया।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के मोहज्जीपुर गांव निवासिनी लक्ष्मी पत्नी किशोरीलाल ने रविवार को रहीमाबाद थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 12 वर्षीय नाबालिक बेटा अनीश शनिवार से लापता है जिसे उसने आसपास सहित रिश्तेदारी में भी तलासा लेकिन कहीं पता नहीं चला। थाने के एसएसआई अरविंद कुमार पांडे ने मां की आंखों से बेटे से जुदा होने पर आंसू छलकता देख तत्काल ही मामले को संज्ञान लेकर लापता किशोर की तलाश शुरू कर दी। कांस्टेबल पवन कुमार के साथ मिलकर लापता किशोर की तलाश कर रहे एस एस आई को चंद घंटे के अंदर ही सफलता मिल गई। रहीमाबाद गहदो माल मार्ग पर अशोका हॉस्पिटल के निकट लापता अनीश पुलिस को मिल गया। पुलिस ने मां से खोए बेटे को मिला दिया। बेटे को पाकर मां खुश हो गई और पुलिस को धन्यवाद दिया। वहीं तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने कम समय में लापता किशोर को मां के सुपुर्द करने की खबर सोशल मीडिया पर चली तो लोगों ने रहीमाबाद पुलिस की खूब प्रशंसा की।