हम सब आजीवन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रहेंगे ऋणी: दयालु
पूरी दुनिया को पढाया अहिंसा का पाठ
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा की बजाय तस्वीर पर किया गया माल्यार्पण
नगर के भृगु आश्रम में स्थित है पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा
बलिया। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु ने सोमवार की सुबह शहीद पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि गांधी जी को केवल भारत ही नहीं मानता, पूरा विश्व उन्हें अपना आदर्श मानता है। अहिंसा की जो अलख उन्होंने हिंदुस्तान की आजादी के लिए जलाई , आज पूरी दुनिया में उसका इस्तेमाल इंसाफ की लड़ाई में किया जा रहा है। हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन चरित्र को आत्मसात करने की जरूरत है, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कहा कि पूरी दुनिया को अगर अहिंसा का पाठ किसी ने पढ़ाया है तो वह है हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी। हम सब आजीवन उनके ऋणी रहेंगे। आपको बता दें कि महात्मा गांधी के साथ हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है, लेकिन भृगु आश्रम स्थित लाल बहादुर शास्त्री पार्क पर हमारे राज्य मंत्री माल्यार्पण करने नहीं पहुंचे। बल्कि जिलाधिकारी कार्यालय के सामने स्थित पंडाल में पूर्व प्रधानमंत्री के तस्वीर तथा नेताजी सुभाष चंद्र बस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सहित तमाम अधिकारी गण मौजूद रहे।