हमीरपुर : गुरुवार को स्वच्छता अभियान के क्रम में मुख्यालय स्थित पातालेश्वर मंदिर पहुंचकर प्रभारी मंत्री मनोहर लाल पंत ने झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान कई भाजपा नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के चलते 16 जनवरी से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया था। जिसके क्रम में गुरूवार को मुख्यालय भ्रमण में आए प्रभारी मंत्री मनोहरलाल पंत ने सुबह पातालेश्वर मंदिर पहुंचकर वहां पूजन अर्चन किया और फिर झाड़ू लगाई। उन्होंने कहा कि वर्षों बाद हम सभी का सपना पूरा होने जा रहा है। राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। उन्होंने सभी लोगों से आगामी 22 जनवरी को घरों में दीपक जलाने की अपील की। इस मौके पर भाजपा के जिला प्रभारी देवेश कोरी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद, अपर जिलाधिकारी डा.नागेंद्रनाथ नाथ यादव, बउवा ठाकुर, नीलम बाजपेई, डा.सुरेश कुमार, लक्ष्मीरतन साहू मौजूद रहे।