प्रभारी मंत्री ने जनपद में बाढ़ से प्रभावितों के सहतार्थ बचाव एवं राहत कार्यों का लिया जायजा

बाराबंकी। प्रदेश के माननीय मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद ने आज जनपद की तहसील नवाबगंज की जमुरिया नाला व रेठ नदी में उत्पन्न जल प्लावन के कारण आई बाढ़ से प्रभावितों के सहतार्थ किए जा रहे खोज ,बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लिया। माननीय मंत्री सर्वप्रथम जगनेहटा, रेठ नदी- जमुरिया नाला तथा दशहरा बाग में राहत कार्यों का भौतिक स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों से संवाद स्थापित किया तथा प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत दिलाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात माननीय मंत्री ने निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में माननीय मंत्री ने जनपद में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में साफ सफाई तथा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग, दवा छिड़काव आदि के कार्य भी नियमित रूप से सुनिश्चित किए जाएं। बैठक में बताया गया कि जनपद की तहसील नवाबगंज व फतेहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण आई बाढ़ से प्रभावितों, व्यक्तियों, परिवारों के सहतार्थ तहसील फतेहपुर में एक बाढ़ चौकी व दो नाव संचालित की गई तथा तहसील नवाबगंज में सात बाढ़ चौकी, तीन आश्रय स्थल ,दो एसडीआरएफ ,चार एन डी आर एफ , एक बाढ़ पी एस सी टीम मय संसाधन बाढ़ प्रभावितों के सहतार्थ तैनात हैं। इस प्रकार कुल 20 मोटर बोर्ड वह 06 नावें लगाई गई है। लगाई गई टीमों द्वारा अब तक 4900 लोगों को बाढ़ से बचाकर सुरक्षित स्थानों पर लाया गया है तथा जो व्यक्ति परिवार अपने मकान के प्रथम व द्वितीय तलों पर ही निर्वासित कर रहे हैं ,उन्हें मोटर बोट व नावों द्वारा भोजन, पानी इत्यादि सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं ।इस प्रकार हाट कोक के रूप में अब तक 8000 लंच पैकेट, 9500 पानी की बोतले व बिस्किट उपलब्ध कराया जा चुका है। बैठक के दौरान बताया गया कि बाढ़ प्रभावितों के सहतार्थ रामसेवक इंटर कॉलेज ,यंग स्ट्रीम कॉलेज, पायनियर इंटर कॉलेज कुल 03 आश्रय स्थल संचालित किए गए। इसके साथ ही प्रभावितों के सहतार्थ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0254 8 -22601 7,2248 4 9, 229926 ,94544188 0, 94 54417464, 05248-223893 इस प्रकार कुल 6 दूरभाष नंबर भी संचालित किए गए।

बैठक में बताया गया कि जनपद में हुई मूसलाधार बारिश के कारण विद्युत वितरण खंड प्रथम बाराबंकी के अंतर्गत बाराबंकी शहर की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी ,जिसे शहर के अधिकांश क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है ।परंतु विद्युत उपकेंद्र पल्हरी (ओल्ड) के परिसर में भारी जल भराव के कारण इस उपकेंद्र को चालू नहीं किया जा पा रहा है। इससे पोषित क्षेत्र को अन्य उपकेंद्र पल्हरी (न्यू) से चरणबद्ध तरीके से दो-दो घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। माननीय मंत्री ने संबन्धित अधिकारियो को जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति जल्द से जल्द सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button