एसडीएम ने चौपाल में दिया संदेश.. मतदाता अगले दस मतदाताओं को करें जागरूक

हमीरपुर : भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत 09 व 10 मार्च 2024 को समस्त मतदान बूथों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मैं हूं ना चलाया गया। जिसमें जनपद हमीरपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी राहुल पांडेय के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सभी बीएलओ ने बूथ पर मतदाताओं को आमंत्रित कर मतदाता सूची पढ़कर सुनाई।
इसके अन्तर्गत बूथ संख्या 94 आर्य समाज महर्षि विद्यालय हमीरपुर मे पवन प्रकाश पाठक ईआरओ व उपजिलाधिकारी सदर एवं अकबर अली स्वीप कोऑर्डिनेटर हमीरपुर ने मतदाता चौपाल लगाकर जागरूक किया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी मतदाता अगले दस मतदाताओं को जागरूक करें और मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहायक बनें। इस अवसर पर मंझूपुर, सैय्यदबाड़ा, गौरादेवी नयी बस्ती, गड़इया, सुनराही गली, बनियौटा, ईदगाह, कालपी चौराहा के लगभग एक सैकड़ा वोटर उपस्थित रहे। महिला एवं नए वोटरों में खासा उत्साह दिखाई दिया। चौपाल में काजी इरशाद अली, रामबिहारी शुक्ला, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीकांत मिश्रा, हसन खान, विजय साहू, जियाउर्रहमान इफ्तखार, जबीं, दिव्यांश, अनुज, कालीचरण, नसीरूद्दीन, अकरम अली इत्यादि रहे। कार्यक्रम का संचालन अकबर अली स्वीप कोऑर्डिनेटर एवं जिला स्काउट मास्टर बेसिक हमीरपुर ने किया।

Related Articles

Back to top button