खाद्य टीम की कार्यशैली से नाराज व्यापारियों ने डीएम को दिया ज्ञापन

हमीरपुर : खाद्य अधिकारी बताकर व्यापारी से अवैध वसूली कर भागे अधिकारियों के द्वारा व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा लिखाए जाने पर आक्रोशित व्यापार मंडल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।

शुक्रवार को कस्बा बिंवार के पीड़ित दुकानदार रमेशचंद्र ने नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष धीरू गुप्ता के साथ सुमेरपुर के नगर अध्यक्ष महेश गुप्ता समेत अन्य व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम नमामि गंगे को देते हुए बताया कि गुरुवार की शाम वह दुकान का सामान लेने गया था। दुकान पर उसकी पत्नी बैठी थी। तभी कार सवार तीन लोग आए और अपने आप को खाद्य विभाग बांदा का अधिकारी बताते हुए जांच शुरू कर दी। जिसकी सूचना पत्नी ने दुकानदार को दी। दुकानदार जब मौके पर पहुंचा तो दबाव में लेकर 50 हजार रुपये की मांग की जाने लगी। जिस पर 20 हजार रुपये दुकानदार द्वारा दिया भी गया।

लेकिन शक होने पर दुकानदार ने व्यापार मंडल को इसकी सूचना दी। जिस पर वह भाग निकले। कुछ व्यापारियों ने उन्हें रोकना चाहा तो उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया। व्यापारियों ने घेरा तो वह लोग रुरीपारा की तरफ भाग गए और ललपुरा थाने में दो नामजद व पांच अज्ञात व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। जो गलत है। व्यापारियों ने मांग करते हुए कहा कि उक्त लोगों के खिलाफ गाड़ी चढ़ाने तथा अवैध वसूली करने का मुकदमा दर्ज करते हुए व्यापारियों का मुकदमा खत्म करने व उनको छोड़ने की मांग की गई है। इस मौके पर नगर उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन अमित गुप्ता, महामंत्री राकेश साहू, दीपक मिश्रा, रामजी गुप्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button