हमीरपुर – शहर के खालेपुरा मुहल्ले में पेयजल की समस्या से जूझ रही महिलाओं ने मंगलवार को जल संस्थान जाकर अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन देते हुए पानी की समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है।
खालेपुरा मुहल्ला निवासी फूलकुमारी, तारा, नीशू, नसरीन, अंजू, सूरजकली, कुसमा, विमला समेत कई महिलाओं ने पानी की समस्या से परेशान होकर मंगलवार को जल संस्थान कार्यालय का घेराव कर दिया। महिलाएं सीधे कार्यालय के अंदर चली गईं और पेयजल उपलब्ध कराने की मांग करने लगी। महिलाओं ने अधिशासी अभियंता राहुल कुमार को ज्ञापन देते हुए बताया कि मार्च 2024 से उनके मुहल्ले में पानी नही आ रहा है। कई बार वह शिकायत कर चुकी हैं। लेकिन इसका निस्तारण नही हो सका है। इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में पानी न मिल पाना सभी के लिए आफत बना हुआ है। महिलाओं ने पेयजल के पर्याप्त इंतजाम किए जाने की मांग की है। वहीं अधिशासी अभियंता ने महिलाओं को आश्वासन दिया है क मुहल्ले में टैंकर भेजकर पानी की आपूर्ति कराई जाएगी। वहीं पाइप लाइन भी जांच कराकर समस्या को दूर किया जाएगा।