गेहूं के बड़े स्टाक होल्डर्स, ट्रेडर्स एवं प्रोसेसर्स के साथ अपर जिलाधिकारी ने की बैठक।

अमेठी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अमेठी जनपद के गेहूं के बड़े स्टाक होल्डर्स, ट्रेडर्स एवं प्रोसेसर्स के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि एमएसपी से कम मूल्य (रू0 2275) पर किसानों से खरीद ना किया जाए, भारत सरकार के पोर्टल https://evegoils.nic.in/WSP/login पर निर्धारित गेहूं के स्टॉक का अंकन कराया जाए, समस्त व्यापारी प्राप्त आईडी पासवर्ड से गेहूं के स्टाक की सूचना प्रतिदिन संबंधित वेबसाइट पर अपडेट करेंगे, किसी भी परिस्थितियों में अवैध संचरण न हो यदि कोई भी व्यापारी अवैध संचरण में लिप्त एवं भारत सरकार द्वारा निर्धारित स्टॉक की मात्रा से अधिक भंडारण करता पाया गया तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। पोर्टल पर स्टॉक अंकन करने में कोई समस्या आने पर संबंधित मंडी समिति कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। बैठक में उन्होंने सभी व्यापारियों से गेहूं खरीद वर्ष 2024-25 में जनपद में राजकीय क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद कराने में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया।

Related Articles

Back to top button