योगी कैबिनेट की बैठक -शीतकालीन सत्र बुलाने संबंधी प्रस्ताव समेत दर्जनभर प्रस्तावों पर होगी चर्चा…

योगी कैबिनेट उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू होगा. ये सत्र 28 नवंबर से एक दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान योगी आदित्यनाथसरकार सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. इस संबंध में आज अयोध्या में कैबिनेट बैठक बुलाई गई है. जिसकी अध्यक्षता सीएम योगी करेंगे. इस बैठक में शीतकालीन सत्र को बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. 

सीएम योगी आदित्यनाथ आज 9 नवंबर को अयोध्या में मौजूद रहेंगे, इस दौरान वो 11 नवंबर को होने वाले भव्य दीपोत्सव की तैयारियों की जायजा लेंगे. सीएम योगी सुबह रामकथा पार्क पहुंचेंगे, जहां वो अपने मंत्रिमंडल के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद रामलला के भी दर्शन करेंगे. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक करेंगे, जिसमें शीतकालीन सत्र को बुलाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई जाएगी. 

योगी कैबिनेट आज अयोध्या में होगी बैठक
जानकारी के मुताबिक योगी कैबिनेट की बैठक में शीतकालीन सत्र बुलाने संबंधी प्रस्ताव समेत दर्जनभर प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिन पर मुहर लग सकती है. वहीं इन विकास कार्यों में तेजी के साथ महिलाओं, किसानों और युवाओं को लेकर कई प्रस्ताव हो सकते हैं.  इसके लिए धनराशि की व्यवस्था शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट के जरिए की जाएगी. 

कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
योगी कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच ये कैबिनेट बैठक और भी अहम हो गई है. इससे पहले मंगलवार को सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से भी मुलाकात की थी. इसके अलावा बैठक में अयोध्या तीर्थ विकास परिषद, देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद और मुजफ्फरनगर के शुक्रताल धाम तीर्थ विकास परिषद के गठन को हरी झंडी दी जा सकती है. इनके अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी हो सकती हैं. आज होने वाली योगी कैबिनेट की बैठक पर सभी की नजरें लगी हुई हैं.

अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने से पहले ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। 9 नवंबर की तारीख को सीएम योगी रामनगरी में अपनी कैबिनेट की बैठक का आयोजन करने जा रहे हैं। यह अयोध्या में सीएम योगी कैबिनेट की पहली बैठक होगी। कैबिनेट की बैठक के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

योगी कैबिनेटरहेगा पूरा शेड्यूल
सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे अयोध्या स्थित रामकथा पार्क पहुंचेंगे। सीएम योगी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद सभी श्री राम जन्मभूमि परिसर का पूजन एवं श्री रामलला विराजमान मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे। इसके बाद सीएम योगी व सरकार के मंत्री अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा भी लेंगे।

योगी कैबिनेट राष्ट्रवाद के एजेंडे –
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की कैबिनेट पहली बार एक साथ रामलला के चरणों में होगी। अयोध्या में पहली बार कैबिनेट बैठक का आयोजन कर के सरकार सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे को धार भी देगी। बता दें कि इससे पहले 2019 में कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में भी मंत्रिपरिषद की बैठक की गयी थी। इसके अलावा वाराणसी में भी कैबिनेट की बैठक हो चुकी है।

आज अयोध्या में होगी कैबिनेट बैठक
जानकारी के मुताबिक योगी कैबिनेट की बैठक में शीतकालीन सत्र बुलाने संबंधी प्रस्ताव समेत दर्जनभर प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिन पर मुहर लग सकती है. वहीं इन विकास कार्यों में तेजी के साथ महिलाओं, किसानों और युवाओं को लेकर कई प्रस्ताव हो सकते हैं.  इसके लिए धनराशि की व्यवस्था शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट के जरिए की जाएगी. 

कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
योगी कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच ये कैबिनेट बैठक और भी अहम हो गई है. इससे पहले मंगलवार को सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से भी मुलाकात की थी. इसके अलावा बैठक में अयोध्या तीर्थ विकास परिषद, देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद और मुजफ्फरनगर के शुक्रताल धाम तीर्थ विकास परिषद के गठन को हरी झंडी दी जा सकती है. इनके अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी हो सकती हैं. आज होने वाली योगी कैबिनेट की बैठक पर सभी की नजरें लगी हुई हैं. 

Related Articles

Back to top button