कांग्रेस राष्ट्रीय गठबंधन समिति की बैठक आज शुरू हो चुकी है, इन मुद्दों को उठाये जाने की है सम्भावना…

नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में सीट शेयरिंग फॉर्मूला को लेकर अब तक कोई सामाधान नहीं निकल पाया है, लेकिन कई दलों की बेरुखी के बीच कांग्रेस खेमे से खबर आई है कि पार्टी जल्द ही इस पर बातचीत शुरू करेगी।

जनवरी के पहले सप्ताह में होगी बातचीत
समाचार एजेंसी एएनआई ने कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक बताया कि कांग्रेस जनवरी के पहले सप्ताह से I.N.D.I.A ब्लॉक के सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर औपचारिक बातचीत शुरू करेगी।

कांग्रेस राष्ट्रीय गठबंधन समिति की बैठक शुरू
इधर, कांग्रेस राष्ट्रीय गठबंधन समिति की दूसरी बैठक शुक्रवार को नई दिल्ली में मुकुल वासनिक के आवास पर चल रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के कई नेता उनके आवास पर पहुंचे हैं। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर ये बैठक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस समिति का गठन इस महीने की शुरुआत में किया गया है, जिसका काम आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अन्य राजनीतिक पार्टियों के साथ संभावित गठबंधन पर चर्चा करना है।

पिछले सप्ताह हुई थी पहली बैठक
इस समिति की पहली बैठक पिछले सप्ताह शनिवार को संपन्न हुई थी। मुकुल वासनिक को इस समिति के संयोजक बनाया गया था। इस पर वासनिक ने कहा था कि समिति राज्य इकाइयों के साथ चर्चा के बाद सीट-शेयरिंग के फॉर्मूले पर फैसला करेगी।

Related Articles

Back to top button