अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न

पीलीभीत।जिला सड़क सुरक्षा समिति की छठी बैठक का आयोजन गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी रामसिंह गौतम की अध्यक्षता में हुई।बैठक में शासन द्वारा निर्देशित द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े 15 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक मनाये जाने हेतु समस्त स्टेकहोल्डर विभागों को निर्देशित किया गया। उक्त पखवाड़े में दिनांकवार प्रत्येक विभाग को अलग-अलग सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। बैठक में ऐसे विद्यालय जिनमें छात्रों की संख्या के सापेक्ष स्कूली वाहन काम संचालित हो रहे हैं। उनको पर्याप्त संख्या में स्कूली वाहन बढ़ाने अथवा अनुबंध कर संचालित करने के निर्देश दिए गए ताकि दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले छात्र-छात्रा में सुरक्षित स्कूली वाहन से विद्यालय आवागमन कर सके।गन्ने का परिवहन करने वाले वाहनों में ओवरहाइट एवं ओवरलोडिंग न होने पाए इसके लिए चीनी मिल प्रबंधन को परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया।शीत ऋतु में पढ़ने वाले कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से समस्त सड़क निर्माण एजेंसियों को मार्गों पर व्हाइट रोड लाइन पेंटिंग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे चालकों को कोहरे में सड़क का सही अंदाजा लग सके और वाहन अपनी लेन में ही चलें और मार्ग से नीचे ना उतरे। अध्यक्ष द्वारा बरखेड़ा में संचालित नोबेल चीनी मिल के बाहर खड़े होने वाले गन्ने के वाहनों की समस्या के निराकरण हेतु चीनी मिल के प्रबंधक को नोटिस भेज कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि उनकी मिल को गन्ने की आपूर्ति करने वाले वाहन मुख्य मार्ग पर खड़े न किए जाएं। बैठक में आए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी विभाग में 15 वर्ष से पुरानी कोई भी सरकारी या अनुबंध वाहन संचालित ना की जाए ऐसे वाहनों को शासन के निर्देशानुसार स्क्रैप पॉलिसी के अंतर्गत निस्तारण कर लिया जाए।पीलीभीत पूरनपुर मार्ग पर संकरी पुलिया पर बंद रहे पुल का काम तीव्र गति से करने एवं सर्विस रोड पर हुए गड्ढे का समतलीकरण करने की निर्देश दिए गए।बैठक में अपर जिलाधिकारी,मुख्य चिकित्साधिकारी, एआरटीओ,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता,पुलिस उपाधीक्षक यातायात,नेशनल हाईवे के अवर अभियंता,जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए,नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधि,चीनी मिल के प्रबंधक इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button