संसद में आज फिर मचेगा हल्ला

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन विपक्षी इंडी गठबंधन भाजपा को घेरने की तैयारी में है। विपक्ष झारखंड में चल रहे राजनीतिक हलचल पर केंद्र को आज घेरेगा। इसको लेकर सभी पार्टियों ने रणनीति भी बना ली है।

मुर्मु के अभिभाषण पर पेश होगा धन्यवाद प्रस्ताव 

दूसरी ओर भाजपा सांसद कविता पाटीदार आज राज्यसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगी।

वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव अनुदान मांगों 2023-24 पर संचार और सूचना प्रौद्योगिकी पर विभाग से संबंधित संसदीय स्थायी समिति की 45 वीं रिपोर्ट में शामिल सिफारिशों के कार्यान्वयन की स्थिति के बारे में एक बयान देंगे।

केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश आज राज्यसभा में “भारत को लाभ पहुंचाने के लिए स्टार्ट-अप के पारिस्थितिकी तंत्र” पर विभाग से संबंधित वाणिज्य संबंधी संसदीय स्थायी समिति की 182वीं रिपोर्ट में शामिल सिफारिशों के कार्यान्वयन की स्थिति के बारे में एक बयान देने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button