लखनऊ। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ने शनिवार को बाराबंकी जनपद के रामनगर डिविजन के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय के रिकॉर्ड चेक कर व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए उन्होंने कर्मियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बिजली चोरी, राजस्व वसूली, उपभोक्ताओं के मीटर की नियमित जांच व नए कनेक्शन की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विभाग का 1912 नंबर का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें, ताकि इस नंबर पर फोन करके उपभोक्ता अपनी समस्याओं का समाधान पा सकें। इसके बाद एमडी ने रामनगर की ददौरा क्षेत्र में हर घर योजना के अंतर्गत वहां के स्थानीय उपभोक्ताओं से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को जानने के बाद अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के आदेश दिए।