राजस्थान को-ऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड जयपुर की ओर से 635 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के साथ ही बोर्ड की ओर से इस भर्ती के लिए आवेदन की तारीख भी घोषित की गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी।
एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार अपना फॉर्म खुद या राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क/ जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भर सकते हैं।
आयु सीमा :
18 से 40 साल के बीच।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
सीनियर मैनेजर : एमबीए/पीजीडीबीएम
मैनेजर : ग्रेजुएट
कंप्यूटर प्रोग्रामर : कंप्यूटर की डिग्री/बीटेक/एमसीए/एमएससी(सीएस/आईटी) /1 साल का अनुभव
बैंकिंग असिस्टेंट : ग्रेजुएट
फीस :
सामान्य वर्ग व राजस्थान से बाहर के उम्मीदवार : 600 रुपए
राजस्थान राज्य के आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार : 400 रुपए
सैलरी :
सीनियर मैनेजर : 43830 – 94900 रुपए
मैनेजर और कंप्यूटर प्रोग्रामर : 34090 – 87370 रुपए
बैंकिंग असिस्टेंट : 17070 – 80230 रुपए
एग्जाम का सिलेबस :
इंग्लिश :
सेकंडरी और माध्यमिक लेवल।
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड :
ऑल इंडिया नेशनेलाइज्ड बैंक्स ऑफिसर्स/क्लेरिकल लेवल एग्जाम।
जनरल नॉलेज ऑफ राजस्थान :
राजस्थान का मेजर इकोनॉमिक, सोशल, पॉलिटिकल, जियोग्राफिकल, कल्चरल, लिटरेरी एंड साइंटिफिक एसपेक्ट ऑफ इंपोर्टेंस एंड करंट डेवलपमेंट।
कंप्यूटर नॉलेज :
कंप्यूटर एप्लिकेशन का बेसिक नॉलेज जिसमें कंप्यूटर्स और उसके हार्डवेयर के साथ ही सॉफ्टवेयर और उनके उपकरणों का इस्तेमाल। एमएस ऑफिस का नॉलेज (एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, ओपनिंग ऑफ फाइल, प्रीपेरेशन ऑफ फाइल्स, प्रीपेरेशन ऑफ वर्ड फाइल्स, पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन, नेट सर्फिंग )
अकाउंटेंसी
पास किए हुए कोर्स का सिलेबस।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
10वीं की मार्कशीट
12वीं की मार्कशीट
ग्रेजुएशन/ बीटेक/ बीई/ एमबीए की मार्कशीट/ डिप्लोमा
उम्मीदवार का फोटो और सिग्नेचर
जाति प्रमाण पत्र
उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
आधार कार्ड
जानकारी के लिए यहां करें संपर्क :
भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार टेलीफोन नंबर- 0141-2710072 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल- आईडी helpdesk.rajcrb@rajasthan.gov.in से भी जानकारी ले सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
लॉग इन करके फॉर्म भरें।
फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रखें।
ऑनलाइन आवेदन लिंक
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
ऑफिशियल वेबसाइट लिंक