बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, बजरंग बली के जयकारों से गूंजे मदिर

  • बड़े मंगल पर जानकीपुरम, अलीगंज, कपूरथला, अमीनाबाद, हजरतगंज सहित शहर भर में आयोजित भंडारे में भक्तों ने छका प्रसाद

लखनऊ- ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को राजधानी लखनऊ के शहर एवं देहात के सभी छोटे बड़े हर हनुमान मंदिरों में सुबह से हनुमान जी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु व्याकुल दिखाई दे रहे थे। मंदिरों के बाहर भक्तों भीड़ उमड़ी हुई है।लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। शहर के बड़े हनुमान मंदिरों की बात करें तो विश्वविद्यालय के पास हनुमान सेतु मंदिर, हनुमतधाम, अलीगंज में नये एवं पुराने हनुमान मंदिर,हजरतगंज में दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर,सीतापुर रोड के हाथी बाबा मंदिर, राजेंद्र नगर के महाकाल मंदिर, बीरबल साहनी मार्ग स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर व पक्कापुल स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में लोगों की भीड़ का आलम यह है कि यहां पर तिल रखने की जगह नहीं है।हनुमान भक्तों की उपस्थिति इन मंदिरों के बाहर मंगलवार भोर 3.15 से हो गई। भक्त मान्यता के अनुसार बाबा को लाल वस्त्र, लाल चंदन, लाल फूल, सिंदूर चमेली, तेल का लेप, बेसन के लड्डू और बूंदी का प्रसाद अर्पित कर अपनी मनोकामना पूर्ण का आर्शीवाद मांगते दिखाई दिए।वहीं प्रचंड गर्मी में भी हनुमान भक्त दर्शनों के लिए घंटो कतारबद्ध लाइनों में लगे रहे।

वहीं मंगलवार को बड़े मंगल के अवसर पर तीन हजार से अधिक स्थानों पर भंडारे के कार्यक्रम आयोजित किए गए। भोर से ही हनुमान मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्त मंदिरों पर पहुंच माथा टेका व विधि-विधान से पूजा-आरती की। वहीं सुबह से ही लोगों ने स्टाल लगाकर शर्बत व प्रसाद का वितरण किया, जो शाम तक चलता रहा। जहां बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।भक्तों ने प्रसाद के रूप में पूड़ी-सब्जी, शर्बत और फल वितरित किए गए।गर्मी को देखते हुए कई जगह कोल्ड ड्रिंक और आइसक्रीम भी बांटी गई। विश्वविद्यालय के निकट हनुमान सेतु,अमीनाबाद, हजरतगंज, अलीगंज समेत पुराने लखनऊ में सभी हनुमान मंदिरों के पास जगह-जगह भंडारे लगाए गए। वहीं व्यापार मंडल की ओर से भी शहर भर में जगह जगह भंडारे का इंतजाम किया गया।जानकीपुरम में यूनाइटेड सिटी विकास समिति की ओर से एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।बजरंगबली की पूजा अर्चना के बाद पूड़ी सब्जी व बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया।

इस मौके पर यूनाइटेड सिटी कालोनी के अध्यक्ष वीपी सिंह , सुनील टंडन, विपिन मिश्रा, शिवचरण सिंह , राजीव सक्सेना, सुनील श्रीवास्तव आदि ने सहयोग किया।लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित हाथी वाले बाबा मंदिर पर पहला बड़ा मंगल के मौके पर भंडारा किया गया। इस भंडारे में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। अभ्युदय संस्थान की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया। पिछले 13 साल से यहां भंडारे का आयोजन हो रहा है। प्रसाद में पूड़ी सब्जी, कढ़ी चावल बूंदी वितरित किया गया।इस मौके पर राहुल मिश्रा संरक्षक,डॉ नीरज शुक्ला अध्यक्ष, एडवोकेट मनोज मिश्रा महामंत्री, डा.अमरीश वाजपेई कोषाध्यक्ष, सचिव विकास सिंह हर्षित मिश्रा सदस्य समेत बड़ी संख्या में आयोजक समिति के लोग मौजूद रहे।

तीन हजार लोगों के लिए भंडारे में प्रसाद की व्यवस्था की गई।भंडारा स्थल पर लोगों को बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गई। कूलर पंखे भी लगाए गए थे। इसके साथ ही पीने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था भी भक्तों के लिए की गई।इसी तरह से जानकीपुरम थाने के पास जानकीपुरम अधिवक्ता कल्याण समिति द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया।हमारे बीकेटी संवाददाता के अनुसार ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल को क्षेत्र के रणबाबा मंदिर शिवपुरी, सीतापुर रोड पर इटिया शहीद हनुमान मंदिर,नवीकोट नंदना में 51 शक्ति पीठ मंदिर, हरबंस बाबा, कुम्हरावां, अमानीगंज, इटौंजा,महोना,परसहिया तथा अन्य गावों में हनुमान जी का श्रंगार कर चोला चढ़ाया गया। इसके अलावा मंदिर को फूलों व झालरों से सजाया गया है।सुबह से ही मंदिरों में हनुमान जी के भक्तों का तांता लगा रहा। मदिंरो के प्रांगण हनुमान जी के जयकारों से गुंजायमान हो उठे। इटौंजा, महोना, कुम्हरावां तथा अन्य गांवों व कस्बों में भक्तों द्वारा भंडारों का भी आयोजन कराया गया। इसके अलावा भक्तों द्वारा सुंदरकांड का पाठ भी किया गया भक्तगणों द्वारा हनुमान जी को लड्डू बूंदी व अन्य मिष्ठानों का भोग लगाया गया।

Related Articles

Back to top button