वीर बालक की मनाई गई शहादत दिवस

रसडा़(बलिया)। नगरा क्षेत्र के छिब्बी के चित्रगुप्त हाईस्कूल विद्यालय पर मंगलवार को गुरु गोविन्द सिंह के दोनों वीर पुत्रों के शहादत दिवस सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती का पूजन तथा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को स्कूल के प्रबन्धक ने सम्मानित किया। अंशु ने अपनी रचनाओं के द्वारा अतिथिगणों का स्वागत किया। इस अवसर पर वीर जोरावर सिंह, फतेह सिंह के शहादत को याद करते हुए, बच्चों ने उनके कृतत्व अपने उद्बबोधन में पलक यादव, सोनी पुष्पक,अतुल यादव, सोनी चौहान, अंजली चौधरी, कुमकुम यादव, रीमा चौहान, नन्दनी प्रजापति, रवि चौहान, अक्षिता, कनक आदि ने प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि दिलीप चौहान बागी ने अपनी रचनाओं से शहीदों को याद करते हुए समा बाँध दिया।

तारकेश्वर ने कविता के माध्यम से शहीदों को याद किया। डॉ आदित्य कुमार अंशु ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जोरावर सिंह, फतेहसिंह वीर सपूतों का शहादत दिवस है। भूपेंद्र दत्त क्रांतिकारी की पुण्यतिथि तथा सुभाष चन्द्र बोस की पत्नी एमिनी शैकल की जयंती को देश समाज के लोग इन वीरों को भूलते जा रहे है। शहीद उधम सिंह की जयंती पर और जाने अनजाने सभी शहीदों को नमन करते है। प्रबंधक पंकज श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रोमित हिमकर, डा आदित्य कुमार अंशु, पंकज श्रीवास्तव, प्रीति, रीतू सिंह, मनीषा, सतीश गुप्ता, हरेराम,जयराम, रेनू प्रजापति, दिनेश आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे ।

Related Articles

Back to top button