बगीचे में आम बीनने गई बालिका हवस की हुई शिकार

40 वर्षीय व्यक्ति पर बालिका के साथ दुष्कर्म का आरोप

घटना के दूसरे दिन पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

केराकत जौनपुर- केराकत कोतवाली अंतर्गत थानागद्दी पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में एक बगीचे में आम बीनने गई एक 11 वर्षीय बालिका के साथ 40 वर्षीय व्यक्ति द्वारा डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति ने पीड़िता को मारा-पीटा तथा धमकी दिया कि अगर किसी से बता दोगी तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार डालूंगा। केराकत पुलिस दूसरे दिन जाकर मुकदमा दर्ज करने पर तब विवस हुई जब पीड़िता के परिजन थक हारने के बाद एक अधिवक्ता को साथ लेकर स्थानीय कोतवाली पहुंचे। बता दे की बालिका अपने ननिहाल में रहती है। और वह रविवार को सायं काल 3:00 बजे थोड़ी दूर स्थित एक बगीचे में आम बीनने गई थी। अकेले उसे देखकर 40 वर्षीय व्यक्ति की नियत खराब हो गई। और उसे धर दबोच कर डरा धमका कर उसके साथ उसने जबर्दस्ती दुष्कर्म किया यही नहीं उसको मारा पीटा तथा यह धमकी दिया कि किसी से मत बताना नहीं तो तुमको और तुम्हारे परिवार वालों को जान से मार डालेंगे।

पीड़िता ने घर पहुंच कर आपबीती घटना की जानकारी अपनी मामी को दिया। उसके बाद परिजन उसे लेकर पुलिस थानागद्दी चौकी आए। जहां पुलिस ने कहा कि जांच कर रहे हैं। और घंटो चौकी पर बैठे रखने के बाद यह कह कर वापस भेज दिया जाओ। पुलिस मुल्जिम को गिरफ्तार करेगी। किंतु कोई न्याय मिलता न देखकर पीड़िता को लेकर उसका नाना दूसरे दिन सोमवार को तहसील के एक अधिवक्ता के पास गए और घटना के बारे में जानकारी दिया। अधिवक्ता ने पीड़िता व उसके नाना को लेकर कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक से मिले। तब कहीं जाकर दो दिन में पुलिस ने नाना की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने पीड़िता को चिकित्सा परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। और मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button