मिहींपुरवा बहराइच- कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा वन रेन्ज अन्तर्गत नौबना जंगल के किनारे बसे धर्मपुर बेझा के मैकू पुरवा गांव में रविवार की दोपहर को खूंखार जंगली जीव के हमले में ग्रामीण की मौत के बाद ग्रामीणों की मांग पर देर रात वन विभाग द्वारा पिजड़ा लगाया गया था। घटना की सूचना पर उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार पुलिस क्षेत्राधिकार हीरालाल कनौजिया मुर्तिहा कोतवाल अमितेंद्र सिंह ककरहा वन रेंज दरोगा अशोक कुमार सहित वन टीम घटनास्थल पर पहुंची, पुलिस क्षेत्राधिकारी हीरालाल कनौजिया सहित पुलिस टीम वन विभाग की टीम दलबल के साथ देर रात गांव में कैंप करती रही। रात लगभग 9:00 बजे पिंजरा वन विभाग द्वारा लगाया गया। स्पेशल टाइगर प्रोडक्शन फोर्स के साथ वन क्षेत्राधिकार ककरहा डीपी कनौजिया गांव पहुंचे, घटना तथा ग्रामीणों द्वारा बताएं गए जंगली जीव के मूवमेंट के क्षेत्र के आधार पर वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाया गया। वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में सोमवार तड़के सुबह लगभग तीन बजे एक व्यस्क तेंदुआ पिंजरे में बधी बकरी के शिकार के चक्कर में पिंजरे में कैद हो गया । वन विभाग की टीम पिजंरे में कैद तेंदुए को रेंज कार्यालय ले गई । तेंदुए के पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभागीय अधिकारी बी शिव शंकर ने बताया पकड़े गए तेंदुए का डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है उच्च अधिकारियों द्वारा जैसा निर्देश मिलेगा तेंदूए को उस स्थान पर या चिड़ियाघर भेजा जाएगा।