उप जिलाधिकारी समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण रहे मौजूद
मिहींपुरवा बहराइच- तहसील मोतीपुर अंतर्गत विकासखंड में मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत कारीकोट में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मां काली मंदिर के मेला मैदान और मंदिर प्रांगण की साफ सफाई की गई। जिसमें काफी संख्या में क्षेत्रीय पुरुष महिलाएं एवं बच्चों ने भाग लिया।
इस दौरान मां कारीकोट मंदिर एवं मेला प्रबंधन ट्रस्ट के जंग हिंदुस्तानी ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर मेला प्रांगण और मंदिर परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी संजय कुमार रहे ।
इस दौरान मुख्य अतिथि व डॉ जंग हिंदुस्तानी ने कहा कि लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया है। इस दौरान थाना प्रभारी हरीश सिंह ,ग्राम प्रधान पार्वती देवी ,समाजसेवी डा जंग हिंदुस्तानी, प्रधान प्रतिनिधि केशव राम चौहान ,कौशल किशोर ,अभयजीत ,गिरधारी ,राम अवतार, राम आशीष ,पप्पू ,परमहंस मौर्य ,अनुज सिंह ,सोनू ,सरवन मोर्य के साथ काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।