विकास की आस में अंतिम सांस ले रहा मुख्य मार्ग

लहरपुर सीतापुर | लहरपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत टकेली का मुख्य मार्ग एक लम्बे समय से खराब उपेक्षाओ का शिकार बना है, बताते चलें कि , इस समय मार्ग पर हर जगह कीचड़ व जल भराव रहता है ,तो बरसात में क्या समस्या होती होगी इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है । लेकिन मार्ग पर किसी भी जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार अधिकारियों की नजर नही पहुंचती हैं , गांव का मुख्य मार्ग काफी जर्जर हालत में है, जो हर समय हादसे को दावत दे रहा है । इसके अलावा आस पास के कई गावों के लोगों को आवागमन बना रहा है जिससे परेशानी होती हैं, गौरतलब है कि जिम्मेदार प्रधान व ग्राम पंचायत में तैनात सचिव इस गंभीर समस्या के बारे में एक बार भी नहीं सोचते हैं, जब इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी विष्णु गुप्ता से बात हुईं तो उन्होंने कहा कि मेरी बात प्रधान से हुईं तो उनका कहना कि ये रास्ता पीडब्लूडी में है ,तो हम क्या करें जबकि कई वर्षों पूर्व या खड़ंजा लगा था, जो कि वर्तमान स्थिति में काफी जर्जर हो चुका है , जिससे आवागमन का सफर काफी मुश्किल भरा है। फिलहाल अब यह देखना होगा आमजन के आवागमन में परेशानी का सबब बने इस जर्जर मार्ग पर कब निर्माण कार्य शुरू हो पायेगा ।

Related Articles

Back to top button