निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी,लखनऊ
बीकेटी शिक्षाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कठवारा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मल्लाहनखेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष बीजेपी विनय प्रताप सिंह एवं प्रदेश महामंत्री शिवभूषण सिंह उपस्थित रहे।इस दौरान विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत के साथ वंदे मातरम पर शानदार प्रस्तुति की गई। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने लोगों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को जोड़ना है। पिछले साढ़े नौ सालों में देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है, तो उन्हें योजनाओं और परियोजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है।विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रमों में आयुष्मान भारत, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं। जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। उन्होंने सरकार के द्वारा चलाई जा रही शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधित और विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।इस अवसर पर भाजपा नेता संजेश सिंह,रोहित सिंह,प्रधान अशोक कुमार, प्रधानाध्यापिका मोहिनी आभा सहित तमाम गणमान्य नागरिक और विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।