बदायूं । जिले के स्थानीय कस्बे उसहैत के अहमद हसन इण्टर कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा स्कूल चलो अभियान की रैली निकालकर कस्बाइयों को जाग्रत एवं प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मँगाई गई पाँच नई स्कूल वैन कालेज को समर्पित की गई स्कूल चलो अभियान रैली को नगर पंचायत चेयरमैन नबाव हसन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र छात्राओं की रैली कालेज से शुरू होकर नखासा रोड, कुंवरगांव चौराहा ककराला चौराहा, कटरासादतगंज तिराहा कालसेन बाबा मंदिर होते हुए घासमंडी पहुंची उसके बाद मुख्य बाजार होकर पुनः कालेज पहुंची। कालेज में बच्चों को संबोधित करते हुए चेयरमैन नबाव हसन ने कहा कि कालेज के लिए खरीदी गई वैन से जहाँ क्षेत्र के दूरदराज के बच्चे आसानी से स्कूल आ सकेंगे वहीं वैन चालकों को रोजगार के अवसर मिल जाएंगे उन्होने कहा कि अहमद हसन कालेज ही एक ऐसा कालेज है जहाँ से इस वर्ष हाई स्कूल और इण्टर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। और इस पिछडे क्षेत्र में विशेषकर छात्राओं को शिक्षा का अवसर मिला है उन्होने कालेज स्टाफ और प्रबंध तंत्र से कालेज की शिक्षण गुणवत्ता पर भी ध्यान देने की अपील की अंत में कालेज के संस्थापक अहमद हसन ने आगंतुकों और बच्चों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विमल सक्सेना मुजाहिद हुसैन राजू भाई डाक्टर साहब केशव भारद्वाज आदि मौजूद रहे।