झलोखर गांव की महायज्ञ का हुआ समापन, भंडारे में लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद..

हमीरपुर : विकासखंड कुरारा के झलोखर गांव में चल रही कथा और महायज्ञ का समापन सोमवार को हो गया। समापन अवसर पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी डा.नागेंद्रनाथ, चेयरमैन कुलदीप निषाद व प्राचार्य पं.सर्वेश कुमार द्विवेदी ने आए संतों को कंबल आदि का वितरण कर विदाई दी। इस समापन अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आए लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
बीती 10 दिसंबर से शुरू झलोखर गांव में शुरू हुई विष्णु महायज्ञ का समापन सोमवार को हो गया। यह महायज्ञ गांव में हर वर्ष होती है। जिसमें दूर दराज से संत महात्मा आते हैं और यज्ञ में शामिल होते हैं। सोमवार को इस कार्यक्रम का समापन भंडारे के साथ हुआ। भंडारे में के समापन में संतों का पूजन एवं विदाई कंबल वितरण करके किया गया। वहीं 17 दिसंबर को रामलीला का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश स्तरीय मंचन किया गया।

Related Articles

Back to top button