प्रेमिका के बाद प्रेमी ने भी इलाज के दौरान तोड़ा दम

रविवार को मलिहाबाद में जहरीला पदार्थ पीने से हुई थी महिला की मौत, यह सुन प्रेमी ने भी खा लिया था जहर

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।

मलिहाबाद में रविवार को एक महिला की जहरीला पदार्थ पीने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। यह सुन उसके प्रेमी ने भी जहर पी लिया था। गंभीर हालत में उसे ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन देर रात उसने भी दम तोड दिया।

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के जमोलिया गांव निवासी रामभजन अपनी पत्नी रीना और तीन बच्चों के साथ मलिहाबाद के मिर्जागंज में किराए के कमरे में रहते थे। रीना मौर्या और जमोलिया के आनंद गुप्ता में बेहद प्रेम था जिसके चलते दोनो आठ माह पूर्व घर से भाग गए थे। कुछ दिन बाद दोनो वापस भी आ गए थे। रविवार को पहले रीना ने जहरीला पदार्थ पी लिया जब उसकी मौत हुई तो उसके प्रेमी आनंद गुप्ता ने भी जहर खा लिया। पुलिस ने आनंद गुप्ता को ट्रामा सेंटर इलाज के लिए लेकर गई थी लेकिन देर रात आनंद ने भी दम तोड दिया। आनंद और रीना पहले से ही शादी सुदा थे। रीना के तीन तो आनंद के तो पुत्र हैं। वहीं आनंद की पत्नी इसी कारण से उसे छोड़कर अपने मायके खड़ता गांव चली गई थी। उधर आनंद के पिता ने अपनी जायदात से बेदखल कर दिया था। बेदखल होने के बाद आनंद लखनऊ में रहकर चांट का ठेला लगाता था लेकिन रीना से उसका प्रेम कम नहीं हुआ। अक्सर वह उससे मिलने मलिहाबाद आया करता था।

आनंद की मौत से पिता को नहीं पड़ा कोई फर्क

आनंद के पिता रामबिलास को जब यह पता चला की उसके बेटे ने जहर खा लिया है तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। इतना ही नहीं आनंद की मौत के बाद भी उनका दिल नहीं पसीजा। ग्रामीणों वा परिवार के अन्य लोग जब लखनऊ पहुंचे तब पुलिस ने आनंद के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया। पिता की बेरुखी देख ग्रामीणों ने उसका अंतिम संस्कार पंचायत की सरकारी जमीन में करने की ठान ली और शव लेकर आ गए। ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने पिता रामबिलास को जब ताने मारने सुरु किए और अंतिम समय में उसका क्रियाक्रम करने को कहा तो वह अंतिम संस्कार करने पहुंचे लेकिन उनकी आंखों में एक आंसू तक ना आया। इस दौरान आनंद की पत्नी विनीता गुप्ता भी मौजूद रहीं। आनंद का अंतिम संस्कार पिता ने सरकारी जमीन पर ही कर दिया। आनंद के अंतिम संस्कार के समय उसके गांव, परिवार सहित सारे रिश्तेदार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button