कपड़ा प्रेस की दुकान में लगी आग से हुआ लाखों का नुकसान

हमीरपुर : एक प्रेस की दुकान में गुरुवार की तड़के अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे दुकान में रखे कपड़े व अन्य सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं सुबह पहुंची कोतवाली पुलिस ने भी मामले की जांच पड़ता की है।
सदर कोतवाली के पीएनबी रोड में कांशीराम कालोनी निवासी कमलेश प्रेस की दुकान किए हुए हैं। गुरुवार की तड़के करीब तीन बजे इस दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिसमें रखे कपड़े व अन्य सामान जल गया। पीड़ित दुकानदार कमलेश ने बताया कि बुधवार की रात करीब नौ बजे वह दुकान बंद करके घर चला गया। गुरूवार की सुबह तड़के करीब तीन बजे उसे दमकल टीम ने फोन कर दुकान में आग लगने की सूचना दी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा और देखा कि दुकान में प्रेस के लिए आए करीब 125 जोड़ी कपड़े जलकर राख हो गए इसके अलावा अन्य सामान भी जल गया। इस घटना से आसपास के लोगों में भी अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की है। दुकानदार ने बताया कि इस अग्निकांड में करीब एक लाख रुपये से अधिक का उसका नुकसान हुआ है। पीड़ित ने बताया कि आग कैसे लगी इसका कुछ भी पता नही लग सका है।

Related Articles

Back to top button