ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक के साथ हुई लूट, लुटेरो को पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त किया गिरफ्तार

थाना हसायन पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक के साथ हुई लूट की घटना का अनावरण करते हुये घटना में शामिल 03 शातिर लुटेरो को पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त किया गिरफ्तार, कब्जे से लूटे हुए ₹1,20,000/- नगद, मोबाईल फोन, ATM बीसी सखी मशीन, रबड मुहर, रजिस्टर आदि व घटना में प्रयुक्त अवैध-असलाह कारतूस एवं दो मोटरसाईकिल बरामद

01 मोबाइल फोन सेमसंग कम्पनी(टूटा हुआ), एक ATM bc सखी मशीन(टूटी हुई), एक राशन स्टॉक रजिस्टर, एक रजिस्टर लेन-देन, रबड मुहर आदि तथा घटना में प्रयुक्त 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर 02 खोखा कारतूस 315 बोर 02 मोटरसाईकिल बरामद हुई है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हसायन पुलिस द्वारा विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि अभियुक्त शीलेन्द्र और राजकुमार दोनों सगे भाई है जिनके द्वारा वादी के आने जाने, पैसों के लेन-देन के सम्बन्ध में पूरी जानकारी कर रैकी कर घटना के सम्बन्ध में पूरी योजना बनाई थी । योजना अनुसार दिनांक 06.11.2023 को अभियुक्तगणो ने वादी सतेन्द्र कुमार को जाऊ मोड से आगे रोककर तमंचा दिखाकर उसका थैला छीनकर भाग गये । जो रूपये बरामद हुए है ये उसी घटना के है । शेष रूपये सह अभियुक्त राजकुमार (फरार) उपरोक्त के पास है ।

घटना में शामिल आरोपी राजकुमार की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है । पुलिस द्वारा अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button