लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का किया गया एलान, चौथे चरण में होगा मतदान…

कानपुर| भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव-2024 की तारीखों का एलान कर दिया है। सात चरणों में चुनाव होंगे जिसमें कानपुर में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। कानपुर नगर सीट और अकबरपुर (कानपुर देहात) सीट पर एक ही तारीख पर मतदान होगा। इसमें दस विधानसभा के 35.76 लाख मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें 19.11 लाख पुरूष, 16.65 लाख महिला और 209 थर्ड जेंडर मतदाता मतदान करेंगे। जबकि 4 जून को मतगणना होगा।

लोक सभा चुनाव में कानपुर सीट के अंतर्गत गोविंद नगर, सीसामऊ, आर्य नगर, किदवई नगर, कानपुर कैंट विधानसभा सीट आती है। इसमें 16 लाख 52 हजार मतदाता मतदान करेंगे। कानपुर और देहात सीट के लिए 18 अप्रैल से अधिसूचना लागू होगी यानि नामांकन फार्म की बिक्री शुरू हो जाएगी। नामांकन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल है। जबकि नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी।

एडीएम सिटी कोर्ट में होंगे शहर के नामांकन
दोनों ही लोकसभा सीटों के लिए कलेक्ट्रेट की पुरानी बिल्डिंग में नामांकन प्रक्रिया होगी। इसमें डीएम कोर्ट में कानपुर लोकसभा के प्रत्याशी और एडीएम सिटी की कोर्ट में अकबरपुर लोकसभा के प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे। कानपुर लोकसभा में डीएम आरके सिंह और अकबरपुर लोकसभा में सीडीओ सुधीर कुमार रिर्टनिंग अफसर होंगे।

शहर में 16 लाख 52 हजार मतदाता करेंगे मतदान
मतदाताओं के हिसाब से बात की जाए तो कानपुर लोकसभा सीट में गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवईनगर और छावनी विधानसभा की सीटें आती हैं। कानपुर लोकसभा में 16 लाख 52 हजार 314 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल मतदाताओं में आठ लाख 80 हजार सात पुरूष और सात लाख 72 हजार 180 महिला मतदाता शामिल हैं। कुल मतदाताओं में 126 वोटर थर्ड जेंडर हैं।

पहली बार 55 हजार मतदाता करेंगे मतदान
लोकसभा चुनावों में इस बार युवा वर्ग पर खासी निगाह है। जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव में 55,434 मतदाता ऐसे होंगे, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके अलावा 26,478 दिव्यांग मतदाता भी लोकसभा चुनावों में वोट डालेंगे। इसके अलावा 53,134 मतदाता 80 साल से अधिक की उम्र के हैं।

फॉर्म-12 डी भरकर घर में डालेंगे वोट
मतदान करने के लिए 85 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की गई है। इसके लिए उन्हें फॉर्म 12-डी पहले भरना होगा। जिसके बाद उन्हें पोस्टल बैलेट के जरिए घर में वोट देने का अधिकार दिया जाएगा।

342 मतदान केंद्र के 1607 बूथों पर पड़ेंगे मतदान
13 मई को कानपुर लोकसभा के 342 मतदान केंद्रों के 1607 पोलिंग बूथ पर मतदाता मतदान करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हर विधानसभा पर एक पिंक बूथ बनाया जाएगा, जिसमें सभी महिला मतदान कार्मिक की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी की तरफ से एक दिव्यांग सहायक बूथ का भी निर्माण कराया जाएगा। हर विधानसभा में एक मॉडल मतदान केंद्र बनाया जाएगा और जिले में दो युवा मैनेज्ड बूथ भी
बनाए जाएंगे। इसमें निर्वाचन अधिकारी भी 30 वर्ष से कम आयु के होंगे।

गल्ला मंडी से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
लोकसभा चुनावों के लिए नौबस्ता गल्ला मंडी से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। यहीं पर मतगणना भी कराई जाएगी। डीएम ने बताया कि कानपुर और अकबरपुर लोकसभा में मतदान के लिए ईवीएम और वीवीपैट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। ईवीएम में कंट्रोल और बैलेट यूनिट की उपलब्धता 4337 की है, जबकि 4698 वीवीपैट मशीनें उपलब्ध हैं।

1950 पर करें चुनाव संबंधित शिकायत
लोकसभा मतदान संबंधित अगर किसी को शिकायत है तो उसके लिए कलेक्ट्रेट में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। कंट्रोल रूम के नंबर 1950 और 0512-2985080 पर चुनाव संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके अलावा सभी कार्यों के लिए नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी गई है।

संसदीय क्षेत्र में विधानसभा मतदाता

  • बिल्हौर- 405088
  • कानपुर नगर गोविन्द नगर- 357487
  • सीसामऊ- 269873
  • आर्यनगर- 303969
  • किदवई नगर- 349984
  • कैंट- 371001
  • अकबरपुर बिठूर- 372208
  • कल्याणपुर- 364442
  • महाराजपुर- 453635
  • घाटमपुर- 329098

Related Articles

Back to top button