वक्त से पहले हो सकते हैं लोकसभा चुनाव …

लखनऊ। पूर्व सीएम और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को समय से पहले लोकसभा चुनाव करवाए जाने के कयास को लेकर बड़ा बयान दिया है. मायावती ने कहा है कि वो बीएसपी को मजबूत करने पर काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए वो राज्य में होने वाली बैठकों में जाती रहेंगी.

मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया. जिसमें लिखा कि लोकसभा चुनाव समय पूर्व होने की संभावना के मद्देनजर पार्टी संगठन की मजबूती, सर्वसमाज में जनाधार बढ़ाने की अनवरत प्रक्रिया के साथ ही उम्मीदवारों के चयन आदि को लेकर यूपी के बाद उत्तराखंड में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर रही हैं.

म्यावती ने राजस्थान में महिला के साथ अभद्रता को लेकर ट्विट करते हुए कहा कि राजस्थान के प्रतापगढ़ में महिला से अभद्र व असभ्य व्यवहार की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है. सरकारें इनकी रोकथाम के लिए बसपा सरकार जैसी कठोर कार्रवाई क्यों नहीं कर पाती हैं, यह सोचने की बात है. मायावती ने कहा कि विभिन्न राज्यों में इस प्रकार की जघन्य घटनाओं का लगातार होना अति-शर्मनाक है.

इसके पहले मायावती ने कहा था कि वैसे तो बीएसपी से गठबंधन के लिए सभी आतुर हैं. किन्तु ऐसा न करने पर विपक्षी द्वारा खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाते हैं. मायावती ने कहा कि इनसे मिल जाएं तो सेक्युलर न मिलें तो भाजपाई. मायावती ने कहा था कि यह घोर अनुचित तथा अंगूर मिल जाए तो ठीक वरना अंगूर खट्टे हैं, की कहावत जैसी.

एनडीए और I.N.D.I.A. गठबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
इसके पहले 30 अगस्त को बसपा सुप्रीमो ने एनडीए और I.N.D.I.A. गठबंधन पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि दोनों ही गठबंधन में गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां शामिल हैं. मायावती ने कहा था कि इनकी नीतियों के विरुद्ध बीएसपी लगातार संघर्ष कर रही है, इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता.

Related Articles

Back to top button