लोकसभा चुनाव व आगामी त्योहार को लेकर एसपी ने की बैठक, निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग के आदेशों का पालन करने के दिए निर्देश…

जालौन। लोकसभा चुनाव व आगामी त्योहार को लेकर एसपी ने सीओ व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में बैठक ली। उन्होंने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्रों में अवैध कार्य करने वालों पर कार्रवाई करें। साथ ही निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करें। त्योहारों को शांति से मनाएं।

लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल संपन्न कराए जाने व आगामी त्योहार को लेकर एसपी डॉ. ईरज राजा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य योजना तैयार करें। विशेष सर्तकता बरतें, अभियान चलाकर चेकिंग करें। साथ ही आगामी त्योहार को लोग शांति के साथ मनाएं।

इस का ख्याल रखकर पहले से ही रणनीति बना लें। कहा कि अभियान चलाएं कि किसी भी प्रकार की लोग शराब की तस्करी न कर पाएं। इस दौरान एएसपी असीम चौधरी, सीओ कालपी डॉ. देवेंद्र पचौरी, सीओ जालौन राम सिंह, सीओ कोंच उमेश पांडेय, कोतवाल जालौन विमलेश कुमार, शहर कोतवाल वीरेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button