स्मार्टफोन की सूची से नाम गायब होने पर छात्रों ने किया हंगामा

मथुरा पीजी कालेज के बीए तृतीय वर्ष के बच्चों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

रसड़ा। मथुरा पीजी कालेज रसड़ा के बीए तृतीय वर्ष के सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने बुधवार को स्मार्टफोन मिलने वाली सूची में  नाम गायब होने पर बुधवार को जमकर हंगामा किया। छात्र-छात्राओं ने जननायक चंद्रशेखर विश्व विद्यालय के कुलसचिव को संबोधित ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा। चेताया कि यदि स्मार्टफोन की सूची में अविलंब सुधार कर सभी पात्र छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन नहीं प्रदान किया गया तो वे वृहद आंदोलन को करने के लिए बाध्य होंगे। छात्र विवेक कुमार गौतम, निशा भारती, रिनु यादव, बादल कुमार राठौर, राजू कुमार, विशाल ने कहा कि बीए तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं की सूची शासन को भेजी गई थी। महाविद्यालय द्वारा सूचना दी गई है कि मात्र 20 छात्रों को छोड़कर शेष छात्राओं का नाम ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है। जिससे उन्हें स्मार्ट फोन नहीं मिल पायेगा। छात्र-छात्राओं ने कुलसचिव से मांग किया कि उक्त त्रृटियों को दूर कराकर सभी छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किया जाय, अन्यथा की स्थिति में छात्र आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Related Articles

Back to top button