बीएलओ की बैठक में एसडीएम में लगाई कड़ी फटकार, काम नहीं तो वेतन नहीं…

फतेहपुरबाराबंकी। संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ द्वारा फार्म 6 व 7 भरने में स्थिलिता बरती जा रही है। जिस पर एसडीएम ने बीएलओ के साथ बैठक कर कडी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि कार्य में प्रगति नही हुई तो वेतन रोकने के साथ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
मालूम हो 27 अक्टूबर से मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। तहसील क्षेत्र के 461 बूथो पर मतदाताओं के नाम संशोधन, नाम काटने व नाम बढाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें अभी तक 24 बूथों पर फार्म 6 का एक भी फार्म नही भरा गया है। वहीं 111 बूथों पर फार्म 7 नाम काटने का नही भरा गया है। प्रतिदिन समीक्षा होने के बावजूद इन बूथों पर तैनात बीएलओ द्वारा कार्य में लापरवाही बरते जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिस पर एसडीएम पवन कुमार ने शनिवार को तहसील सभागार में समस्त बीएलओ के साथ बैठक की। जिस पर एसडीएम ने कहा कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की मानिटरिंग इलेक्शन कमीशन द्वारा किया जा रहा है इसके बावजूद भी बूथों पर फार्म 6 व 7 भरने में लापरवाही की जा रही है जिस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नही भराये गये है उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के साथ वेतन रोक दिया जायेगा। उन्होने कहा कि 24 घण्टे में कार्य में प्रगति दिखनी चाहिये।

Related Articles

Back to top button