दिल्ली एयरपोर्ट पर बत्ती गुल चेकिंग के दौरान मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर बिजली गुल होने की सूचना है, जिससे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों उड़ानें प्रभावित हुईं। इस समस्या से एयरपोर्ट पर यात्रियों को खासी परेशानी हुई। हालांकि थोड़ी देर बाद समस्या को सुलझा लिया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 10 मिनट तक बिजली गुल होने के कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बाधित हुई है। इस रुकावट के कारण हवाईअड्डे का सारा कामकाज थम गया था। इससे यात्रियों और एयरलाइन कर्मचारियों दोनों को परेशानी हुई।

यात्रियों की चेकिंग के दौरान मची अफरा-तफरी
वहीं एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, बिजली गुल हुई थी, लेकिन इससे कोई फ्लाइट लेट नहीं हुई। हालांकि इससे सिर्फ 5 से 10 दस मिनट तक समस्या हुई। इसके बाद बैकअप मिल गया। यात्रियों की चेकिंग के दौरान समस्या आई थी। इस दौरान अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया था। हालांकि इसकी किसी यात्री ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

Related Articles

Back to top button