श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन इटौंजा क्षेत्र के 80 मंदिरो में जलाएं जाएगे दीपक

  • क्षेत्र के सभी मंदिरों में साफ सफाई एवं रंगाई पुताई का कार्य शुरु

निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी,लखनऊ

22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन इटौंजा क्षेत्र के 80 मंदिरो में दीपक जलाए जाएंगे।इसको लेकर मंदिरों गई रंगाई पुताई की जा रही है। इस अवसर पर मंदिरों को सजाया भी जा रहा है।इटौंजा के 104 गांव के प्रत्येक घर में दीपोत्सव मनाने के लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है।भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र पासी ने बताया कि 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन इटौंजा क्षेत्र के नागरिक दीपोत्सव मनाने में किसी से पीछे नहीं रहेंगे। डॉक्टर पुष्पेंद्र पासी ने यह भी बताया कि महोना, इटौंजा, कुम्हरांवा, महिगंवा, मरपा ,माधवपुर अमानीगंज ,शिवपुरी ,कठवारा, तथा अन्य गावों में जाकर जनता को प्रधानमंत्री की उपलब्धियां के बारे में अवगत कराया। प्रधानमंत्री जो कहते हैं उसे करते भी हैं यही कारण है कि देहात क्षेत्र में आज भी प्रधानमंत्री का वर्चस्व कायम है।परसहिया गांव के मुराद अली शाहिद तथा मुस्लिम समाज के अन्य कई लोगों ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन हम लोग अपने घरों में दीपक जलाएंगे। इस क्षेत्र के मुसलमान भी दीपोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कहना है कि हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी इस उत्सव के सहभागी बने।

Related Articles

Back to top button