कलश यात्रा के साथ साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ

बेरिया स्थित समय माता मंदिर पर शुरू हुआ आयोजन

बहराइच। कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ बुधवार देर सायं बेरिया स्थित समय माता मंदिर पर हुआ। भक्तों की कलश यात्रा बेरिया मंदिर से प्रारम्भ हुई। जो चित्तौरा स्थित झील से जल भरकर वापस बेरियां मंदिर पर समाप्त हुई। भक्तों द्वारा विधि विधान से मंदिर की परिक्रमा कर पूजन-अर्चन किया गया। जिसके बाद भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। कथा वाचक पं. वैद्यनाथ त्रिपाठी जी महराज श्यामपुर नदौना द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सुनाई गई। विकास खण्ड हुजूरपुर के ग्राम पंचायत गोकुलपुर के प्रधान प्रतिनिधि विजेन्दर सिंह उर्फ अप्पू सिंह द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा समापन के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान विमला सिंह, रेनू सिंह, रोली सिंह, रूबी सिंह, प्रधान प्रतिनिधि विजेन्दर सिंह उर्फ अप्पू, हरिश्चन्द्र सिंह, बजरंग सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, शुचिता सिंह, शिवेन्द्र सिंह सहित भारी संख्या में अन्य भक्त मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button