एसआरएमयू में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन शोधार्थी हुए पुरष्कृत

बाराबंकी, 24 फरवरी 2024| को श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय बाराबंकी एवं राजस्थान स्थित श्री जगदीश प्रसाद झावरमल टिंबर वाला झुंझुनू के संयुक्त प्रयास से आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन विशेषज्ञों के व्याख्यान, शोधपत्र का वाचन एवं पोस्टर प्रदर्शन समेत विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन का कार्यक्रम चार समानांतर सत्रों में संचालित हुआ, जिनकी अध्यक्षता प्रोफेसर वी. एन. पाठक, प्रोफेसर दिलीप जयसवाल, प्रोफेसर कृष्णा श्रीवास्तव, प्रोफेसर आर. जी. सिंह, प्रोफेसर कुलभूषण सिंह, डॉ अखिलेश मिश्रा, डॉ अभिराम शुक्ला, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ विनय वर्मा, डॉ अजय सिंह एवं डॉ अनुज अग्रवाल ने की। गणित विभाग में संचालित सत्र में गणितज्ञों में साउथ अफ्रीका से डॉ राहुल शुक्ला, केकेसी लखनऊ से प्रोफ़ेसर दीपक श्रीवास्तव, एमएन आईटी जयपुर से डॉक्टर ओम पी सूथर, जीजीबी बिलासपुर से डॉक्टर जेपी जायसवाल, बीआईटी पटना से डॉक्टर प्रेमलता सिंह, आईईटी लखनऊ से डॉक्टर पवन तिवारी ने प्रतिभाग किया।

इसी क्रम में वैदिक विभाग में लखनऊ से प्रोफेसर रमा जैन, हिमाचल यूनिवर्सिटी प्रोफेसर एसपी पाठक, एकलव्य विश्वविद्यालय एमपी से डॉक्टर हंस कुमारी ने प्रतिभाग करते हुए व्याख्यान दिया। रसायन विभाग में तंजानिया से बीएल श्रीवास्तव के साथ ही डॉक्टर देवेंद्र सिंह, डॉक्टर विकास सिंह, डॉक्टर मीनू हंस ने व्याख्यान दिया। भौतिक विभाग में फ्रांस से डॉक्टर धर्मेंद्र प्रताप सिंह, लखनऊ यूनिवर्सिटी से डॉक्टर सी आर गौतम, टीएमयू मुरादाबाद से डॉक्टर गंधर्व कुमार, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा डॉक्टर रोहित वर्मा ने व्याख्यान देते हुए विज्ञान का मानव जीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन समारोह में गणित, रसायन, भौतिक एवं वैदिक विज्ञान के संकायाध्यक्षों ने तीन दिवसीय कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि तीन दिवसीय इस सम्मेलन में विभिन्न संकायों से जुड़े लगभग 50 विषय विशेषज्ञों का व्याख्यान, 300 शोधपत्रों का वाचन एवं यूजी पीजी के छात्रों द्वारा 40 पोस्टरों का प्रदर्शन किया गया, साथ ही विशिष्ट शोधपत्रों के वाचन एवं पोस्टरों को प्रदर्शित करने वाले शोधार्थियों एवं छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

समापन समारोह में विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर डी के शर्मा और आईएनएसएच के डायरेक्टर प्रोफेसर बीएम दीक्षित ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों को समय समय पर आयोजित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन संबोधन समन्वयक प्रोफेसर दिलीप कुमार जायसवाल ने दिया और सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया। तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के सफल समापन में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए डॉक्टर प्राची श्रीवास्तव, डॉक्टर विमलेश सिंह एवं डॉक्टर दिव्यांशी ने कार्यक्रम की साज सज्जा एवं मंच संचालन, डॉ मुकेश अवस्थी ने कोषाध्यक्ष, तकनीकी कार्य डॉक्टर ललित शुक्ला, डॉक्टर धनेश कुमार, डॉक्टर नीतिश सिंह ने मीडिया समिति सम्बन्धी कार्य डॉक्टर प्रमोद कुमार, डॉक्टर अवनीश कुमार एवं डॉक्टर निर्मल वर्मा ने तथा ट्रांसपोर्टेशन का कार्यभार डॉक्टर अखिलेश मिश्रा, डॉक्टर अनिल कुमार एवं डॉक्टर शैलेश मिश्र ने सम्भालकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles

Back to top button