सिंचाई विभाग की जमीन पर बिना एनओसी भूमाफिया ने किया कब्जा

शिकायत के उपरांत मौके पर पहुंचे एसडीओ रुकवाया कार्य

हैदरगढ़ बाराबंकी। नगर क्षेत्र के कोठी वार्ड से सटी अंसारी ग्राम पंचायत में शारदा सहायक खंड 41 के बगल भूमाफियाओ द्वारा सिंचाई विभाग से बिना एनओसी लिए रातो रात नाला पाटकर अवैध रास्ते का निर्माण कर लिया। स्थानीय लोगों ने सिंचाई विभाग मुख्य अभियंता के अलावा मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को दिए गए प्रार्थना-पत्र में शिकायतकर्ता राघवेन्द्र त्रिवेदी निवासी खरसतिया व अखिलेश सिंह निवासी कोरियानी ने कहा है कि गाटा संख्या 954 नहर की जमीन है, और 955 सरकारी बंजर भूमि है जो चकबंदी अकार पत्र सं. 45 पर दर्ज है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त दोनो गाटा संख्या के बाद गाटा संख्या 956 भूमि आती है, जो समसुन निंशा पत्नी बेचू निवासी कोठी वार्ड के नाम बतौर दर्ज है। उक्त भूमि का सरकारी बटवारा रईस और समसुल के बीच न्यायालय में विचाराधीन है। समसुल और रईस रिस्ते में मां-बेटा है। शिकायतकर्ताओं ने आगे कहा कि गाटा संख्या 956 भूमि पर सहवास, चिकने, व रानू निवासीगण नगर पंचायत हैदरगढ़ आदि लोगों ने बिना धारा 80 कराए प्लाट काट दिया जो पूर्ण रूप से गलत है। यही नही गाटा संख्या 954 और 955 जो सरकारी जमीन है जिस पर बिना सिंचाई विभाग के एनओसी बिना रातो रात रास्ते का निर्माण कर लिया। उक्त प्रकरण कि शिकायत राजस्व विभाग से किया था जिसके बाद नायब तहसीलदार व हलका लेखपाल मौके पर पहुंचे और कार्य रूकवा दिया। वही इस सम्बन्ध में एसडीओं शारदा सहायक खंड़ 41 जनपद अमेठी से बात किया गया तो उनका कहना था कि मै मौके पर जाकर कार्य को रूकवा दिया है। कार्य बंद है एनओसी के बाद ही कार्य प्रारंभ होगा। बाकी का कार्य राजस्व विभाग का है।

Related Articles

Back to top button