हसनगंज। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम हिमांशु गुप्ता ने भरहा समसपुर सरकारी गल्ले की दुकान का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम को मौके पर देख कोटेदार कमलेश दुकान छोड़कर भाग गया। मौके पर मिले राशन कार्डधारकों से पूछताछ की। जिसमें यूनिट दर से कम राशन दिए जाने का आरोप कार्डधारकों ने लगाया। जांच में एसडीएम को प्रथम दृष्टया में अनियमितताएं मिलीं। जिसपर एसडीएम ने आपूर्ति निरीक्षक को कोटे की विस्तृत जांच कर अग्रिम कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
संवाद सहयोगी, शुक्लागंज। पोनी रोड का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण लगभग साढ़े आठ करोड़ की लागत से होगा। रोड बनाने व चौड़ीकरण करने वाली कार्यदायी संस्था अब पांच साल तक सड़क का मेंटीनेंस भी करेगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग उन्नाव वृत्त के अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र व लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड उन्नाव के अधिशासी अभियंता ने शुद्धि पत्र जारी कर यह जानकारी दी है।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता ने बताया कि पोनीरोड के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए शुद्धिपत्र जारी किया गया है। लगभग साढ़े छह किलोमीटर पोनी रोड का चौड़ीकरण व निर्माण लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपये की लागत से होगा। जो कार्यदायी संस्था निर्माण कराएगी। वह पांच साल तक सड़क का मेंटीनेंस करेगी। उन्होंने बताया कि धनराशि अभी स्वीकृत नहीं हुई है।