चोरी का खुलासा न होने पर किन्नरों ने बिवांर थाने का किया घेराव, किया हंगामा

हमीरपुर : एक माह पूर्व चोरी का खुलासा न होने से नाराज किन्नरों ने तालियां बजाते हुए बिवांर थाने के सामने जमकर हंगामा किया। थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
कस्बा बिवांर के निवादा भीतर मोहाल में किन्नर संगीता समूह के साथ रहकर शादी विवाह जन्मोत्सव के अलावा दूसरी कार्यक्रमों में नाच गाने का कार्य करते हैं। बीती 18 अप्रैल को सुबह नाच गाना करने के लिए किन्नर के चले जाने पर घर को सूना पाकर अज्ञात लोगों ने करीब एक लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात दस हजार रुपये नगद पर कर ले गए थे वापस आने पर सामान को अस्त-व्यस्त देख किन्नर को चोरी होने की शक पर निरीक्षण किए जाने पर जेवरात नगदी गायब मिली थी। किन्नर का ढोलक वादक उनके घर में छिपकर बैठ गया था। जिस पर किन्नर ने ढोलक वादक घटकन उर्फ राम अवतार के खिलाफ चोरी किए जाने की थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

एक महीना से अधिक समय बीतने के बाद चोरी का माल बरामद न होने पर बुधवार की सुबह चार पहिया वाहन से एक दर्जन से अधिक किन्नर थाना बिवांर पहुंचे और नाराजगी जाहिर करते हुए किन्नरों ने थाने में तालिया को बजाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। थाने के बाहर सड़क में भी तालियां बजा खुलासा की मांग की। परिसर में हंगामा के मचाए जाने पर पुलिस ढोलक वादक को हिरासत में लेकर थाने लाई। थानाध्यक्ष राकेश कुमार के चोरी के खोले जाने का आश्वासन के देने पर किन्नर शांत होकर वापस चले गए हैं।

Related Articles

Back to top button