भूटान नरेश वांगचुक पहुंचे असम …

गुवाहाटी। भूटान नरेश अपने आठ दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं।गुवाहाटी पहुंचने पर जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक का असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने स्वागत किया।

वांगचुक 3 से 10 नवंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। यात्रा के दौरान वह पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

भूटान नरेश होने के साथ वांगचुक भूटान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी हैं। हिमंत बिस्वा सरमा ने नरेश का स्वागत करते हुए कहा कि वह जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक का स्वागत करते हुए काफी उत्साहित हैं।

एक्स पर पोस्ट करते हुए सरमा ने कहा,
असम की जनता की ओर से मैं भूटान नरेश महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक का स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं। हमारे प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हम बेहतर संबंध बनाने के लिए तत्पर हैं।

bवहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भूटान नरेश जिग्मे का असम की उनकी पहली आधिकारिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत हुआ। बागची ने कहा कि यात्रा के दौरान भूटान नरेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा, विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी भूटान नरेश से मुलाकात करेंगे।

महाराष्ट्र की यात्रा पर भी जाएंगे
भूटान नरेश महाराष्ट्र की यात्रा पर भी जाने वाले हैं। इससे पहले, इस अप्रैल में भूटान नरेश ने भारत के दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी।

5 अप्रैल को पीएम मोदी और भूटान नरेश के बीच हुई बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा था कि दोनों देश भारत-भूटान सीमा पर पहली एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) स्थापित करने पर विचार कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देश अपनी सुरक्षा को सबसे ऊपर रखते हैं और अपने संबंध और बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button