करणी सेना ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन…

तिलोई अमेठी। तहसील में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के मामले में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।राजस्थान के उदयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या किए जाने से उपजे तनाव के बाद राजपूत समाज के लोगों द्वारा सभी जगहों पर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्शन कर अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा रहा है।
स्कूटी सवार दो बदमाशों ने सुखदेव सिंह के घर में घुसकर घटना को अंजाम देकर भाग निकले थे। इस घटना में सुखदेव सिंह को चार गोलियां लगीं थी। घटना के बाद उन्हें जयपुर के मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। गैंगेस्टर लारेंस विश्नोई ने कुछ महीने पहले ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस बाबत उन्होंने जयपुर पुलिस को लिखित शिकायत देकर अवगत कराया था. इसमें कहा गया था कि बिश्नोई गैंग के गुर्गे संपत नेहरा की तरफ से उन्हें धमकी दी गई है।
सुखदेव सिंह की हत्या के बाद लारेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।

आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खूंखार गुर्गा रोहित गोदारा बीकानेर जिले के लूणकरणसर का रहने वाला है. साल 2010 से ही वो जरायम की दुनिया में सक्रिय है. छोटे-मोटे अपराध करने के बाद वह लारेंस विश्नोई के संपर्क में आया और अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने लगा था। इस घटना के बाद अमेठी में करणी सेना के कार्यकर्ताओं और राजपूत समाज के लोगों ने तिलोई के मोहनगंज के रायबरेली अयोध्या मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम तिलोई को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, मृतक के परिवार की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाय और इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
प्रदर्शन के दौरान एसडीएम तिलोई दिग्विजय सिंह, मोहनगंज पुलिस के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button