वाराणसी। कचहरी से संदहा तक बन रही फोरलेन सड़क के बीच पड़ रहे काली माता मंदिर को कुछ दूरी पर स्थानांतरित किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने काली माता मंदिर का डिजाइन तैयार करने के साथ 324 वर्ग फीट में निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।
तीन से चार दिन के अंदर छत की ढलाई होने के साथ शिखर बनाने का काम शुरू किया जाएगा। मंदिर को लाल और मार्बल पत्थर से डिजाइन किया जाएगा जिससे अच्छा दिखाई पड़े। श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।
कचहरी से संदहा तक फोरलेन सड़क बनाई जा रही है। रास्ते में पड़ने वाले कई मंदिरों को स्थानांतरित किया जा रहा है। इसमें पांडेयपुर फ्लाईओवर के पास काली माता का मंदिर प्रमुख है, यहां रोज काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। लोक निर्माण विभाग काफी दिनों से मंदिर स्थानांतरित करने के लिए जमीन खोज रहा था। सरकारी जमीन (बंजर) मिलने पर जिला प्रशासन की अनुमति और स्थानीय लोगों से वार्ता कर लोक निर्माण विभाग 18 फीट चौड़ा और 18 फीट लंबा जमीन पर मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया है।
काली माता मंदिर पारंपरिक तरीके से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए निर्माण किया जा रहा है। तीन-चार दिन में छत की ढलाई करने के बाद शिखर बनाने का काम शुरू होगा। मंदिर निर्माण में समय-समय पर स्थानीय लोगों से राय ली जा रही है। – केके सिंह, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी