धूमधाम से निकली कलश यात्रा, चौरा देवी में शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा

हमीरपुर : चौरा देवी मंदिर में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे। वहीं सजे धजे कलाकार लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे।
मुख्यालय के चौरा देवी मंदिर में गुरुवार से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। जिसके शुभारंभ अवसर पर शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के आगे परीक्षित बनीं सरोज गुप्ता व अवधेशचंद्र गुप्ता के साथ सैकड़ों की संख्या महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलतीं नजर आईं। यात्रा के दौरान महिलाओं ने ढोल नंगाड़ों की धुन में जमकर डांस किया। वहीं राधा कृष्ण की झांकी के रूप में सजे कलाकार भी यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहे। परीक्षित के घर से निकाली गई कलश यात्रा ढोल नंगाड़ों के साथ चौरा देवी मंदिर तक पहुंची। जहां पर भगवत गीता का विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया और कथा का शुभारंभ हुआ।

Related Articles

Back to top button