ग्रीष्मावकाश में समर कैंप को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन ने दर्ज की आपत्ति

बाराबंकी। परिषदीय शिक्षकों के ग्रीष्म कालीन अवकाश में इको क्लब्स फॉर मिशनलाइफ के तहत समरकैंप गतिविधियां आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा को उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा ने पत्र लिखकर कहा कि जब तक परिषदीय शिक्षकों को अर्जित अवकाश अनुमन्य नहीं हो जाते है। तब तक उक्त आदेश अव्यवहारिक प्रतीत होता है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश से उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में दिनांक 5 जून से 11जून 2024 तक परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिक्षकों द्वारा समर कैंप गतिविधियां आयोजित किए जाने के निर्देश प्रदान किये गए हैं।

बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अवकाश तालिका में प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 15 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित हो चुका है। जबकि  20 मई को समस्त परिषदीय विद्यालय बंद हो चुके हैं एवं अधिकतर शिक्षक और शिक्षिकाएं प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों में स्थित अपने अपने मूल निवास स्थान गृह जनपद को प्रस्थान कर चुके हैं तथा वर्तमान में अपने पारिवारिक दायित्वों के निर्वहन में व्यस्त हैं। यह भी सर्व विदित है कि अन्य कर्मचारियों को एक वर्ष में 30 दिन का अर्जित अवकाश मिलता है परन्तु बेसिक शिक्षकों को अभी तक अर्जित अवकाश अनुमन्य नहीं किए गये हैं। जबकि संगठन द्वारा निरंतर बेसिक शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश के स्थान पर 27 ईएल (अर्जित) अवकाश प्रदान करने की मांग की जा रही है। परन्तु यह मांग अद्यतन लंबित है जो कि खेद का विषय है साथ ही यह भी कहा कि शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश, अर्जित अवकाश के एवज में ही प्रदान किया जाता है। अतः उक्त परिस्थितियों के मद्देनजर प्रत्येक कार्य दिवस के अनुपात में शिक्षकों को अर्जित अवकाश अनुमन्य किए बिना ग्रीष्मकालीन अवकाश या अन्य अवकाश में किसी भी प्रकार का कैंप या गतिविधियों का आयोजन न किया जाये। अन्यथा की स्थिति में  संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसका समस्त उत्तर दायित्व विभाग का होगा।

Related Articles

Back to top button