नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2024 जनवरी सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन आज बंद करने वाला था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। इंजीनियरिंग एस्पिरेंट्स जिन्होंने अब तक जेईई परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, अब वे 4 दिसंबर तक जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अब तक जेईई मेंस सत्र 1 के लिए 9 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं। हालांकि पिछले साल सत्र 1 के लिए 8 लाख 60 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। संभावना जताई जा रही है कि इस साल जेईई मेन 2024 जनवरी सत्र के लिए आवेदन की संख्या 11 लाख से अधिक हो सकती है।
सत्र 1 की परीक्षा जनवरी में
शेड्यूल के मुताबिक आगामी वर्ष भी जेईई मेन की परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाएगी. जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होने वाली है, जो 1 फरवरी तक चलेगी. सत्र 1 के लिए एडमिट कार्ड जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी किए जाएंगे और रिजल्ट की घोषणा 12 फरवरी को की जाएगी। वहीं जेईई मेन 2024 सत्र 2 की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होगी जो 15 अप्रैल 2024 तक चलेगी।
जेईई के दो पेपर
जेईई मेन में दो पेपर होते हैं। पेपर-1 अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम और पेपर-2 आर्किटेक्चर और प्लानिंग कोर्सों के लिए होता है। पेपर 1 एनआईटी, आईआईटी, सीएफटीआई में और अन्य भाग लेने वाली राज्य सरकारों द्वारा फंडेड व मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी में बीई/ बीटेक में दाखिले के लिए होता है। आगामी वर्ष के जेईई मेन सिलेबस में बदलाव किया गया है। यह बदलाव केमिस्ट्री के सिलेबस में किया गया है।
जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए कैसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
होमेपज पर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल पता दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
अब लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर जेईई मेन 2024 सत्र 1 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
इसके बाद अपनी स्कैन किए गए पासपोर्ट आकार के फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
अब जेईई मेन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
13 भाषाओं में परीक्षा
जेईई मेन 2024 परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा। इसमें इंग्लिश, हिंदी, बंगाली, गुजराती, मलयालम, मराठी, पंजाबी और उर्दू लैंग्वेज शामिल है। पंजीकरण के माध्यम से अपना लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं और एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें। अब जेईई मेन आवेदन पत्र तक पहुंचें। इसके बाद, विवरण भरें और दस्तावेज़ जमा करें। अब शुल्क का भुगतान करें और अपना फॉर्म जमा करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें।